हर सफ़र सुहाना होता है
हर राहगीर रुहाना होता है
आँखों के झरोकों पर अक्सर
कोई कारवां अनजाना होता है
समिट जाती है सिर्फ यादें
जैसे जैसे सफ़र पुराना होता है
तनु आकाश गोयल
Featured Image: With Obligation from unsplash.com
टिप्पणी: लेख में व्यक्त किए गए विचारों एवं अनुभवों के लिए लेखक ही उत्तरदायी हैं। संस्थापक/संचालक का लेखक के विचारों या अनुभवों से सहमत होना अनिवार्य नहीं है।