अरकू का पदमपुरम गार्डन प्रकृति प्रेमियों के लिए तरह-तरह के फूलों, पौधों और वृक्षों के बीच सुकून के दो पल बिताने का एक बेहतरीन विकल्प है। लगभग छब्बीस एकड़ में फैले इस गार्डन की हरियाली व एथनिक लुक आपको आपकी दुनिया से अलग एक दुनिया में होने का एहसास कराता है। इस गार्डन की शुरुवात द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान सैनिकों के लिए सब्ज़ियाँ व फल आदि उपजाने के लिए की गई थी लेकिन बाद में इसको एक खूबसूरत गार्डन में विकसित किया गया।
पदमपुरम गार्डन्स में एक रोज़ गार्डन भी है जिसमें लगे तरह तरह के गुलाबों की छटा देखते ही बनती है। यहाँ पर लगा कटहल का वृक्ष बच्चों के साथ-साथ बड़ों के लिए भी कौतूहल का विषय रहता है। शिव-पार्वती की सुंदर प्रतिमा के साथ-साथ डायनासोर का प्रतिरूप भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यहाँ का विशेष आकर्षण है ट्री टॉप हट्स, मतलब पेड़ों के ऊपर बनी झोपड़ियाँ। गार्डन के चारों ओर घूमने वाली टॉय ट्रेन बच्चों के लिए मनोरंजन का एक अच्छा विकल्प है। टॉय ट्रेन के साथ साथ आप यहाँ हॉर्स राइडिंग का भी मज़ा उठा सकते हैं।
-सचिन देव शर्मा